



नर्चरिंग फ्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम संपन्न

डीजे न्यूज, धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के मलवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर (MMTTC) द्वारा शिक्षा मंत्रालय के मलवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम (MMTTP) के तहत आयोजित नर्चरिंग फ्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम का समापन शुक्रवार को हुआ। यह पाँच-दिवसीय कार्यक्रम कई संस्थानों के प्रतिभागियों की सहभागिता के साथ आयोजित किया गया, जिनमें आईआईईएसटी शिबपुर, रांची विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, सिद्धो कान्हो बिरसा विश्वविद्यालय और बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शामिल थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य NEP के महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए नेतृत्व कौशल विकसित करना और उच्च शिक्षा संस्थानों तथा शिक्षकों की क्षमता को मजबूत करना था। कार्यक्रम में विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए विशेषज्ञों ने नेतृत्व से जुड़े विषयों पर रोचक व्याख्यान, चर्चा और गतिविधियाँ आयोजित कीं।
समापन सत्र में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के डॉ. पंकज के.पी. श्रेयस्कर, उप महानिदेशक ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई दी। कार्यक्रम निदेशक प्रो. मृणालिनी पांडेय ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद किया और बताया कि सभी के सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में आयोजन टीम के सदस्यों — गोपेश कुमार, ए. गोपाल कृष्णा, आसिफ खान, कुमार सुब्रत और ओम प्रकाश प्रसाद — का विशेष योगदान रहा। प्रतिभागियों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान सक्रियता से हिस्सा लिया और नेतृत्व विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
समापन के साथ, प्रतिभागियों से आग्रह किया गया कि वे सीखे हुए अनुभवों और बने हुए संबंधों को आगे बढ़ाएँ और अपने-अपने संस्थानों में सकारात्मक योगदान दें।
