नन्हे-मुन्नों की देशभक्ति से गूंजा ‘माय छोटा प्ले स्कूल

Advertisements

नन्हे-मुन्नों की देशभक्ति से गूंजा ‘माय छोटा प्ले स्कूल

भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन व्यास चौधरी ने लहराया तिरंगा, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

डीजे न्यूज, जामताड़ा : आजादी की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर माय छोटा प्ले स्कूल के प्रांगण में नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन व्यास चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एवं तिरंगे को सलामी देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर और देश के महापुरुषों के जीवन पर केंद्रित फैंसी ड्रेस शो से उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का दिल जीत लिया। मंच पर महात्मा गांधी, सरदार पटेल, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई और अन्य महान स्वतंत्रता सेनानियों का रूप धरकर बच्चों ने देशभक्ति का रंग बिखेरा।

मुख्य अतिथि कैप्टन व्यास चौधरी ने कहा कि अाज इस स्कूल के प्रांगण में आकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। इतने छोटे-छोटे बच्चों में देशभक्ति का जो जज़्बा देखा, वह अद्भुत है। यह उनके माता-पिता और विद्यालय परिवार के सतत प्रयास का परिणाम है कि बच्चे इतनी कम उम्र में राष्ट्रीय पर्वों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। मैं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ। इस अवसर पर माय छोटा प्ले स्कूल के मुख्य संरक्षक दीपक दुबे ने कहा कि विद्यालय समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को एक बेहतर मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रप्रेम, सामाजिक जिम्मेदारी और एक जिम्मेदार नागरिक के गुण विकसित करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के निदेशक डॉ. भास्कर चांद, प्राचार्य नाजिया परवीन, शिक्षिका किरण मिश्रा और हिना सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूरे समारोह में देशभक्ति का जोश और बच्चों की मासूम मुस्कान ने माहौल को और भी यादगार बना दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top