नकटी डैम तक बनेगी पक्की सड़क, जल्द होंगे सीढ़ी, शौचालय और स्ट्रीट लाइट के इंतजाम

Advertisements

नकटी डैम तक बनेगी पक्की सड़क, जल्द होंगे सीढ़ी, शौचालय और स्ट्रीट लाइट के इंतजाम

डीजे न्यूज, बंदगांव (पश्चिम सिंहभूम) : नकटी डैम के रास्ते को लेकर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई और पिरु हेम्ब्रम ने संयुक्त रूप से 2 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया।

सन्नी उरांव ने कहा कि नकटी डैम का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जाएगा। बरसात के मौसम में यहां आने-जाने में कठिनाई होती थी, जिसकी वजह से डैम तक की सड़क बनवाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने बताया कि विधायक सुखराम उरांव के प्रयासों से यह काम अब शुरू हो चुका है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में डैम तक जाने के लिए सीढ़ी और शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा। साथ ही, इलाके में बिजली पहुंचाकर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना पर भी काम चल रहा है। इससे पर्यटकों को सुविधाजनक अनुभव मिलेगा और नकटी डैम एक बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा।

विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने बताया कि बंदगांव प्रखंड में तेज़ी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा, “नकटी डैम तक सड़क निर्माण की मांग बहुत पुरानी थी। विधायक जी के प्रयास से यह मांग अब पूरी होने जा रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।”

 

इस अवसर पर रंजीत मंडल, ताराकांत सिजुई, लालू महतो, दुम्भी सुरीन, पहलवान महतो, दुखन सरदार समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top