नकटी डैम के केनाल पक्कीकरण के लिए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

Advertisements

नकटी डैम के केनाल पक्कीकरण के लिए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

डीजे न्यूज, बंदगांव, चाईबासा : कराईकेला पंचायत के लालबाजार गांव में नकटी डैम के केनाल पक्कीकरण एवं अन्य समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी अवनी कुमार महतो ने की। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए नकटी डैम के केनाल के पक्कीकरण की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय केनाल से पानी रिसकर उनके घरों में आ जाता है, जिससे घर हमेशा नम रहता है और लोग बीमार पड़ जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि केनाल का पक्कीकरण हो जाए, तो पानी का रिसाव बंद होगा और यह समस्या समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने गांव में 500 फीट गहरी डीप बोरिंग कराने की भी मांग रखी, जिससे पेयजल की समस्या का समाधान हो सके।

समाजसेवी अवनी कुमार महतो ने दिया आश्वासन

बैठक में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद समाजसेवी अवनी कुमार महतो ने कहा कि लालबाजार गांव नक्सल मुक्त क्षेत्र है, इसलिए यहां विकास कार्य होना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि नकटी डेम के केनाल के पक्कीकरण की मांग को विधायक सुखराम उरांव के समक्ष रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि नकटी डेम के केनाल का पक्कीकरण जरूरी है, जिससे न केवल पलायन रुकेगा बल्कि लोग सालभर खेती कर सकेंगे। इससे आसपास के करीब 50 गांवों को सिंचाई का पानी भी उपलब्ध होगा। साथ ही, केनाल के पास स्थित घरों में पानी का रिसाव भी बंद हो जाएगा।

हुडंगदा के लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

अवनी कुमार महतो ने बताया कि नकटी डेम एवं केनाल निर्माण के लिए हुडंगदा गांव के लोगों ने अपनी जमीन दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने सरकार से इस समस्या पर शीघ्र ध्यान देने की मांग की।

बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित

बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से मानकी बायपाई, शंकुतला कालन्दी, सोयतो कालन्दी, कविता कालन्दी, संजय कालन्दी, उर्मिला कालन्दी, विजय कालन्दी, मुकेश कालन्दी, शिवशंकर कालन्दी, कुम्भकर्ण कालन्दी, नदिया कालन्दी और बलदेव कालन्दी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

ग्रामीणों ने एक स्वर में मांग की कि नकटी डेम के केनाल का पक्कीकरण जल्द से जल्द किया जाए, ताकि उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top