


नक्सली अनल दा का शव पहुंचते ही परिजनों की चित्कार से दहल उठा झरहा का जंगल 

डीजे न्यूज, पारसनाथ(गिरिडीह) : शव आने की सूचना पाते ही रविवार की शाम अनल दा उर्फ पतिराम मांझी उर्फ गोपाल उर्फ तूफान के शव को देखने आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष झरहा के दीवान टोला स्थित उसके निवास स्थान पर पहुंचने लगे थे। रविवार की शाम पतिराम मांझी का शव उसके पैतृक गांव झरहा लाया गया था। शव के पहुंचते ही पत्नी, बेटी, माँ व पिता शव से लिपट कर रोने लगे वहीं आसपास के लोग जिन्होंने आज तक सिर्फ अनल दा का नाम ही सुना था, किसी ने देखा नहीं था, वे उसके शव को देखने की कोशिश कर रहे थे। वहीं पास खड़े कुछ बुजुर्ग आपस में चर्चा कर रहे थे कि
25 साल पहले व्यवस्था परिवर्तन के लिए घर से निकला था और आज उसका शव घर आया। 
बताते चलें कि बीते गुरुवार को सारंडा जंगल मे सुरक्षाबलों के हाथों पतिराम मांझी उर्फ अनल दा समेत कुल 17 नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गए था। गिरिडीह जिले के रहने वाले पतिराम मांझी उर्फ अनल दा के ऊपर झरखंड व उड़ीसा व अन्य सरकार द्वारा कुल ढाई करोड़ रुपये का इनाम रखा गया था। करोड़ो के इनामी नक्सली अनल के घर की स्थिति बदहाल थी।



