Advertisements


























































नक्शे के अनुरूप मापी कर बाउंड्री वॉल निर्माण करने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद: पुटकी अंचल के पेटिया बस्ती में सीवरेज ट्रीटमेट प्लांट निर्माण कार्य को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन ने शुक्रवार को बैठक की।
इस दौरान उपायुक्त ने प्लांट निर्माण कार्य प्रारंभ करने को लेकर जुडको के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जल्द से जल्द चिन्हित भूमि का नक्शे के अनुरूप मापी करते हुए पुनः बाउंड्री वॉल का निर्माण करें। साथ ही पूरे प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारें।
मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, पुटकी अंचल अधिकारी विकास आनंद, जुड़को के पदाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी समेत अन्य मौजूद रहें।



