नियोजन की मांग को ले युवा कांग्रेसियों ने दिया धरना

Advertisements

नियोजन की मांग को ले युवा कांग्रेसियों ने दिया धरना

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  :  नियोजन की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के बैनर तले स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों ने सोमवार को न्यू मधुबन वाशरी के मुख्य द्वार के समक्ष धरना दिया।  वक्ताओं ने कहा कि बीसीसीएल के ब्लॉक टू क्षेत्र अंतर्गत मधुबन वाशरी में संचालित चेन्नई राधा कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन नहीं दिया गया है।  सभी मजदूर बाहर से लाकर काम करवाया जा रहा है। यहां के मजदूर रोजगार के लिए दर दर भटक रहे है। कंपनी ने मां शक्ति इंटरप्राइजेज के माध्यम से गिने चुने मजदूरों को 352 रुपए की दर से मजदूरी करवा रही है। नियोजन की मांग को लेकर पूर्व में भी धरना-प्रदर्शन किया गया था।

उस समय  बीसीसीएल प्रबंधन ने रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन परिणाम सामने नहीं आया। धरना के बाद भी रोजगार देने की दिशा में कदम नहीं उठाया गया तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। मौके पर अजय महतो,  विशाल महतो, विकास महतो, मनोज महतो, निर्मल महतो, मुन्ना नापित, अजय कुमार महतो, योगेन्द्र महतो, विवेक महतो, घलटू महतो, रूपेश कुमार, अरविंद कुमारं महतो, विकास भुइयां, सुरेश यादव, मंजीत महतो, मुकेश महतो , उपेंद्र दास, दयाल महतो, राजेश राम  आदि शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top