निशुल्क श्वसन रोग एवं नेत्र जांच शिविर

Advertisements

निशुल्क श्वसन रोग एवं नेत्र जांच शिविर
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): अशर्फी अस्पताल धनबाद एवं शार्प आई अस्पताल के तत्वावधान में शुक्रवार को बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्रीय क्लब में श्वसन रोग एवं नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में अशर्फी अस्पताल के डाक्टर सौम्या मिश्रा एवं डॉ जफर ने 114 कर्मियों की जांच की, जिसमे 2 कर्मी सीओपीडी, 12 कर्मी मधुमेह एवं 25  कर्मी उच्चरक्तचाप से ग्रसित पाए ग ए। मौके पर महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा, डॉ. पूनम दुबे, सीएमएस, बीसीसीएल अपर महाप्रबंधक टुनेश्वर पासवान, क्षेत्रीय  प्रबंधक (मानव संसाधन) सम्भ्रान्त पांडेय, क्षेत्रीय  प्रबंधक (प्रशासन) मनोरंजन कुमार सिंह, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शाश्वती पंडित, वरीय चिकित्सक प्रभारी डॉक्टर सौरभ आनंद, डॉक्टर राजेंद्र कुमार टुडू एवं अंजनी कुमार उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top