निष्पक्ष एवं सफल आयोजन हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

Advertisements

निष्पक्ष एवं सफल आयोजन हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की गाइडलाइन का पालन करें: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट यूजी 2025) के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा  की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक हेतु जारी अधिसूचना के मुताबिक नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन पेन एवं पेपर मोड में 4 मई 2025 को करवाया जायेगा। परीक्षा केवल एक शिफ्ट एवं एक दिन में संपन्न होगा। परीक्षा के लिए शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर 5 बजे तक रहेगी।

बैठक के दौरान परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सफल आयोजन हेतु चर्चा की गई। सभी क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे परीक्षा सामग्री को परीक्षा केंद्र पहुंचाने हेतु सशत्र बल एवं मजिस्ट्रेट नियुक्त रहेंगे। डीसी ने एनटीए कॉर्डिनेटर को सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी, बिजली, पानी, शौचालय, पावर बैकअप की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीसी ने परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए जरूरी व्यवस्थाओं यथा परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता, परीक्षा सामग्री की आपूर्ति और परीक्षा के दौरान सुरक्षा उपायों पर ध्यान केंद्रित किया l साथ ही साथ उन्होंने परीक्षा के निष्पक्ष संचालन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया, ताकि किसी भी छात्र को असुविधा न हो l उन्होंने कहा कि फोर्स एवं मजिस्ट्रेट की नियुक्ति परीक्षा सेंटरों में आवश्यकता अनुसार सही संख्या में सुनिश्चित करें। इसके अलावा छात्रों की प्रवेश एवं निकास द्वार पर विशेष निगरानी रखें। छात्रों के प्रवेश के दौरान अच्छे से सघन तालाशी करें, जो भी गाइडलाइन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किए गए हैं उसका अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें।

परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से कराने हेतु सभी परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाए एवं सीसीटीवी के जरिए उसकी निगरानी भी सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाह आदि पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन, एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार, शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक कुमार झा, एनटीए कॉर्डिनेटर मौजूद रहें।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top