

निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्षता बनाए रखने में राजनीतिक दलों की अहम भूमिका : उपायुक्त रवि आनंद
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि आनंद (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची के तैयारी एवं संशोधन प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता को और अधिक मजबूत करना था।
बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति पर जोर
बैठक में उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति की सुविधा प्रदान की गई है ताकि मतदाता सूची से संबंधित कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि राजनीतिक दल अपने बूथों पर एजेंट की नियुक्ति नहीं कर पाते हैं जिससे कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इस स्थिति से बचने के लिए प्रत्येक बूथ पर अनिवार्य रूप से बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।
प्रतिनिधियों से सुझाव एवं संवाद
उपायुक्त ने बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना और सभी उचित सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने सभी दलों से अपील की कि वे बीएलओ के संपर्क में रहें और मतदाता सूची सुधार की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने दी आवश्यक जानकारी
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 08-नाला पूनम कच्छप, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 09-जामताड़ा एवं अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार ने उपस्थित प्रतिनिधियों को बूथ स्तर पर एजेंट की भूमिका, दायित्व एवं प्रक्रिया से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी।
उपस्थित रहे कई पदाधिकारी और प्रतिनिधि
इस बैठक में अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कहा: “निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने में राजनीतिक दलों की सक्रिय भूमिका बेहद जरूरी है। बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति पारदर्शिता की दिशा में अहम कदम है।”
