Advertisements


निर्माणाधीन सड़क पर किया जल छिड़काव
डीजे न्यूज, टुंडी (धनबाद): टुंडी प्रखंड के शंकरडीह और लटानी के निर्माणाधीन सड़क पर टैंकर से जल छिड़काव किया गया।
इस संबंध में उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि टुंडी प्रखंड के शंकरडीह और लटानी में सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। उक्त मार्ग पर वाहनों के गुजरने पर धूल उड़ती थी। इससे राहगीरों को समस्या से जूझना पड़ता था। जबकि एजेंसी को नियमित रूप से सड़क पर पानी का छिड़काव करना चाहिए, ताकि राहगीरों को धूल से राहत मिल सके। लेकिन सड़क निर्माण एजेंसी इस पर ध्यान नहीं दे रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेकर सड़क पर जल छिड़काव करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी ने टैंकर से जल छिड़काव शुरू कर दिया। अब उक्त मार्ग पर आम लोगों को धूल से परेशानी नहीं होगी।
