



निखिल मोदी प्रकरण में प्रशासनिक कार्यवाही संतोषजनक: कृष्णा अग्रवाल

डीजे न्यूज, धनबाद: निखिल मोदी प्रकरण को लेकर धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं पीड़ित परिवार की ओर से निरंतर न्याय की मांग की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल, पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ बरवाअड्डा थाना प्रभारी रवि कुमार से मिला।
थाना प्रभारी रवि कुमार द्वारा अब तक की गई पुलिस कार्यवाही, विवेचना की प्रगति, दोषियों की पहचान एवं उनके विरुद्ध की जा रही कानूनी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी साझा की गई। प्रस्तुत तथ्यों एवं उठाए गए कदमों से निखिल मोदी के पिता सहित उपस्थित सभी लोग संतुष्ट हुए।
इसके पश्चात सम्मेलन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी (मुख्यालय-1) शंकर कामती एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार से भेंट कर अब तक की संपूर्ण कार्यवाही से अवगत कराया गया तथा स्थानीय बरवाअड्डा थाना प्रभारी द्वारा की जा रही कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया गया।
दोनों वरीय अधिकारियों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा अफसोस व्यक्त करते हुए पुनः यह आश्वासन दिया कि निखिल मोदी के परिजनों को न्याय दिलाने हेतु पुलिस एवं प्रशासन पूरी गंभीरता, निष्पक्षता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है और आगे भी करेगा।
धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई शीघ्र पूरी करते हुए पीड़ित परिवार को पूर्ण न्याय दिलाया जाएगा। सम्मेलन का यह संघर्ष केवल न्याय, कानून के शासन एवं समाज में विश्वास बनाए रखने के लिए है और प्रशासन के सकारात्मक सहयोग से यह उद्देश्य शीघ्र पूरा होगा।
प्रतिनिधिमंडल में सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश रिटोलिया, सजन मोदी, मोहन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, दीपक लाडिया, सुशील अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, गणेश मोदी, विनोद अग्रवाल, ललित मोदी, मनोज मोदी, चंदन अग्रवाल, गोपाल तुलस्यान, अनिल तुलस्यान, अमन अग्रवाल आदि थे।



