



निजी स्कूलों की मनमानी रोकने को अभिभावक संघ ने सौंपा ज्ञापन

डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड अभिभावक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा से मिला।
महासंघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निजी विद्यालय द्वारा मनमाने तरीके से निर्धारित किये जाने वाले मासिक शुल्क के निर्धारण सुनिश्चित कराने एवं री – एडमिशन फीस को विभिन्न छद्म्म नामो से लेने की शिकायत को लेकर ज्ञापन सौंपा।
नई शिक्षा निती के तहत कक्षा का निर्धारण 4 स्तरों पर किया गया है तथा 5+3+3+4 अर्थात कक्षा बाल बाटिका 1 से कक्षा तक, कक्षा 3 से कक्षा 5 तक, कक्षा 6 से कक्षा 8 तक तथा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के शुल्क का निर्धारण में प्रावधानों के आलोक में नो प्रोफिट नो लास के आधार पर शुल्क के निर्धारण सुनिश्चित कराने पर चर्चा की गयी।
अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि री -एडमिशन का शुल्क प्राइवेट स्कूल विभिन्न छद्म्म नाम जैसे बिल्डिंग डेवलपमेंट चार्ज , कॉशन मनी ,एनुअल चार्ज आदि से लेती है। इसपर शिक्षा पदाधिकारीयो को कड़ाई से कार्यवाई करके नकेल कसने की जरूरत है ।
महासचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि अगर री -एडमिशन पर रोक नही लगाया जाता है तो महासंघ आंदोलन की राह पकड़ेगी और न्यायलय का शरण भी ले सकती है ।
इस अवसर पर कोषाध्य्क्ष प्रेम कुमार ठाकुर भी उपस्थित थे।
