निजी हाथों में शराब दुकानों के संचालन की तैयारी तेज, शीघ्र जारी होगी निविदा

Advertisements

निजी हाथों में शराब दुकानों के संचालन की तैयारी तेज, शीघ्र जारी होगी निविदा

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जिले में शराब की दुकानों के संचालन को निजी हाथों में देने की तैयारी उत्पाद विभाग ने तेज कर दी है। इस संबंध में आगामी 1–2 दिनों में दुकानों के लिए ई-निविदा जारी की जाएगी। विभाग ने लगभग सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं।

उत्पाद अधीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में जिले को कुल 14 समूहों में बांटा गया है, जिनमें 31 दुकानों का प्रस्ताव भेजा गया है। इनमें 25 कंपोजिट और 6 सीएल श्रेणी की दुकानें शामिल होंगी। इच्छुक आवेदकों की सुविधा के लिए उत्पाद विभाग कार्यालय में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है, जहां से उन्हें आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी और सहयोग प्रदान किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आवेदक विभागीय पोर्टल पर जाकर अपनी पसंद के समूह एवं दुकान का चयन कर निविदा जमा कर सकेंगे। इसके लिए निर्धारित समय सीमा की घोषणा विभागीय अधिसूचना के साथ की जाएगी। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि निविदा और दुकान आवंटन दोनों ही प्रक्रियाएं ऑनलाइन पूरी की जाएंगी। अधिसूचना जारी होने के बाद इच्छुक आवेदकों को विस्तृत दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए जाएंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top