निदेशक मानव संसाधन से मिला सिमेवा का प्रतिनिधिमंडल, सिजुआ स्टेडियम में पानी व प्रकाश की व्यवस्था करने का मुद्दा उठाया 

Advertisements

निदेशक मानव संसाधन से मिला सिमेवा का प्रतिनिधिमंडल, सिजुआ स्टेडियम में पानी व प्रकाश की व्यवस्था करने का मुद्दा उठाया

डीजे न्यूज, धनबाद:

कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्कर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में मानव संसाधन विभाग के निदेशक मुरली कृष्णा रमैया से मुलाकात किया। एसोसिएशन ने सिजुआ स्टेडियम में पानी,  बिजली की समस्या से निदेशक को अवगत कराया। बताया गया कि बीसीसीएल की ओर से स्टेडियम के विकास के लिए काफी प्रयास किया गया है, लेकिन पानी के अभाव में सब कुछ बर्बाद हो रहा है। मोदीडीह कोलियरी में आउटसोर्सिंग चलाने के चलते स्टेडियम को मिलने वाला पानी का सोर्स बिल्कुल बंद हो गया है। अब केवल अंगारपथरा कोलियरी से ही पानी मिल सकेगा। एसोसिएशन ने स्टेडियम में प्रकाश की व्यवस्था का भी मुद्दा उठाया।

निदेशक ने जीएम को दिए निर्देश

एसोसिएशन की बातों को गंभीरतपूर्वक सुनने के बाद ने फोन पर सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक से बात कर आवश्यक निर्देश दिया। सिजुआ स्टेडियम के माली की वेतन भुगतान के संदर्भ में निदेशक ने कहा कि जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाएगा।

हर हाल में होगा पानी और प्रकाश की व्यवस्था

निदेशक ने सिजुआ आकर इस विषय पर सभी संबंधितों से बात कर पानी तथा प्रकाश की व्यवस्था स्टेडियम में हर हाल में कराने का भरोसा एसोसिएशन को दिया।

वार्ता में शामिल एसोसिएशन के पदाधिकारी

सिमेवा के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र सिंह, बीसीसीएल के महामंत्री आदित्यनाथ झा,  कोषाध्यक्ष मजहर अंसारी, कार्यवाहक अध्यक्ष बुद्धु यादव एवं लालदेव, भगवान नोनियां,  कैलाश सिंह, विजय सिंह आदि शामिल थे।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top