
निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन राजीव रंजन ने सुनी जनता की समस्याएं
डीजे न्यूज, धनबाद:
निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन राजीव रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया।
जनता दरबार में जाली दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने, जमीन बंदोबस्ती करने, आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने, ग़ैर आबाद जमीन के जबरन कब्जे को मुक्त करने, जमीन के खाता नंबर में सुधार करने, बैंक अकाउंट से होल्ड हटाने, बीपीएल कोटा में नामांकन करने, सहिया पद के चयन से संबंधित मामले, जमीन अधिग्रहण का मुआवजा देने, सड़क निर्माण करवाने, अनुसूचित जाति एवं अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत राशि भुगतान करने समेत कई अन्य मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
उन्होंने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन नियमानुसार आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।