


नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण एवं पेलेसमेंट, रोजगार की दी गई जानकारी
डीजे न्यूज, धनबाद:
जिला स्तरीय विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन मंगलवार को श्री टेक्नोलॉजी इंडिया एलएलपी, कौशल केंद्र धनबाद में किया गया। उदघाटन अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिला कौशल पदाधिकारी आनंद कुमार ने 18 से 35 वर्ष तक के युवक, युवतियों को नि:शुल्क आवसीय प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण के बाद पेलेसमेंट, रोजगार आदि उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में सभी प्रक्षिणार्थियों को विस्तार से अवगत कराया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं के प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया एवं विभिन्न विधाओं, ट्रेड में प्रदर्शन किया। विभिन्न प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को जिला स्तर पर आमंत्रित कर पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक, फैशन शो, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से समस्त प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं को भी जोड़ा गया एवं राज्य स्तरीय ऑफर लेटर डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में जोड़कर प्रशिक्षण पा रहे युवा साथियों को प्रोत्साहित किया गया।
मौके पर सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, व शन्नी कुमार, जिला परियोजना सहायक देवेश कुमार एवं सी.ई.ओ, श्री टेक्नोलॉजी इंडिया एल एलपी चंद्रशेखर राव, प्रशान्त गोयल, विवेक कुमार साव एवं सभी सेंटर मैनेजर, ट्रेनर एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
