

नगर विकास मंत्री सुदिव्य से मिले विधायक राज
जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े 38 सड़कों के मामले से मंत्री को कराया अवगत
डीजे न्यूज, धनबाद:
धनबाद विधायक सह सचेतक राज सिन्हा ने मंगलवार को रांची में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिले। विधायक ने एसीबी की जांच के चलते
धनबाद नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 38 सड़कों के निर्माण कार्य जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े रहने के मामले से मंत्री को अवगत कराया।
विधायक ने इन सड़कों के अविलंब निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट लगाने साथ ही वर्षों से खराब पड़े शहर के तमाम स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किये जाने की मांग की। उन्होंने मंत्री को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि 38 विभिन्न सड़कों का निर्माण विगत छः वर्षों से नहीं होने के कारण स्थानीय आमजन के आवागमन में कठिनाइयां तथा आकस्मिक दुर्घटनाएं हो रही हैं। धनबाद शहर के इन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा छः वर्षों पूर्व की गई थी, जिसमें जांच प्रतिवेदन के निदानार्थ सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाई है। साथ ही नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों के लगभग 1100 से भी अधिक स्ट्रीट लाइट भी बंद अवस्था में है, जिससे शहरवासी अंधेरे में आवागमन को विवश हैं।
उक्त सड़कों में विशेष कर पंडित क्लीनिक रोड तथा सब्जी बागान रोड, गांधीनगर, धनबाद सहित अन्य की स्थिति और भी भयावह है ।स्थानीय लोगों को पैदल आवागमन में कठिनाइयां होते आ रही है तथा शहरवासी पथों के अत्यंत जर्जर होने के कारण आक्रोशित हो आंदोलनरत हैं।
विधायक ने दिशा , जिला योजना समिति और 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति बैठक में अनेकों बार इन 38 सड़कों के निर्माण हेतु बात उठाने और गंभीरता पूर्वक चर्चा किए जाने के बाबत जानकारी भी नगर विकास मंत्री को दी।
मालूम हो कि उक्त 38 महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण जांच के आलोक में विधायक राज सिन्हा ने पूर्व में तत्कालीन पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झारखंड तथा वर्तमान पुलिस महानिदेशक सह महानिरीक्षक झारखंड सरकार के समक्ष स्वयं मिलकर एवं लिखित में भी इन तथ्यों से अवगत करा चुके हैं।
