

























































नगर निकाय चुनाव:

शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार
स्ट्रांग रूम से मतदान केंद्र तक रहेगी कड़ी सुरक्षा
23 फरवरी को 9.34 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
27 फरवरी को मतों की गिनती
तत्काल प्रभाव से एमसीसी लागू, नोटा का नहीं है विकल्प
महापौर, अध्यक्ष सहित सभी वार्ड पार्षद करेंगे समाहरणालय में नोमिनेशन
डीजे न्यूज, धनबाद: नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने मंगलवार संध्या पत्रकार वार्ता का आयोजन कर मीडिया को बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। चुनाव को लेकर 13 कोषांगों का गठन कर नोडल पदाधिकारी एवं सहयोगी कर्मियों का चयन कर लिया है। अभ्यर्थियों के नॉमिनेशन के लिए कमरों का भी चयन कर लिया गया है। मतदान के बाद गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में वोटों की गिनती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आगामी 23 फरवरी को धनबाद नगर निगम के 55 वार्ड के लिए 897936 तथा चिरकुंडा नगर परिषद के 21 वार्ड के लिए 37006 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 29 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक नाम निर्देशन की तिथि सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित है।
5 फरवरी को सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 तक नाम निर्देशन की स्क्रुटनी की जाएगी। 6 फरवरी नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित है। 7 फरवरी को निर्वाचन प्रतीक आवंटित किया जाएगा। वहीं 23 फरवरी को सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक मतदान होगा तथा 27 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से मतों की गिनती की जाएगी।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि धनबाद नगर निगम के महापौर के लिए अपर समाहर्ता विनोद कुमार निर्वाची पदाधिकारी रहेंगे। वार्ड 1 से 5 तक अंचल अधिकारी बाघमारा गिरजानंद किस्कू, वार्ड संख्या 6 से 10 तक प्रखंड विकास पदाधिकारी बाघमारा लक्ष्मण यादव, वार्ड 16 से 20 के लिए अंचल अधिकारी धनबाद राम प्रवेश कुमार, वार्ड संख्या 21 से 25 के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी तोपचांची एजाज हुसैन अंसारी, वार्ड 26 से 30 के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, वार्ड संख्या 31 से 35 के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविंदपुर मोहम्मद जहीर आलम, वार्ड 36 से 40 के लिए अंचल अधिकारी झरिया मनोज कुमार, वार्ड 11 से 15 के लिए अंचल अधिकारी पुटकी विकास आनंद, वार्ड 41 से 45 के लिए अंचल अधिकारी बलियापुर मुरारी नायक, वार्ड 46 से 50 के लिए अंचल अधिकारी गोविंदपुर धर्मेंद्र दुबे तथा वार्ड संख्या 51 से 55 के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर प्रभाष चंद्र दास निर्वाची पदाधिकारी रहेंगे।
महापौर, अध्यक्ष सहित सभी वार्ड पार्षद करेंगे समाहरणालय में नोमिनेशन
उप विकास आयुक्त ने बताया कि धनबाद नगर निगम के महापौर के लिए समाहरणालय में कमरा नंबर 4, वार्ड 1 से 5 तक के लिए कमरा नंबर 116, वार्ड संख्या 6 से 10 के लिए कमरा नंबर 116(ए), वार्ड 16 से 20 के लिए कमरा नंबर 115, वार्ड संख्या 21 से 25 के लिए कमरा नंबर 115 (ए), वार्ड 26 से 30 के लिए कमरा नंबर 28, वार्ड संख्या 31 से 35 के लिए कमरा नंबर 25, वार्ड 36 से 40 के लिए कमरा नंबर 25 (ए), वार्ड 11 से 15 के लिए कमरा नंबर 19, वार्ड 41 से 45 के लिए कमरा नंबर 19 (ए), वार्ड 46 से 50 के लिए कमरा नंबर 23 तथा वार्ड संख्या 51 से 55 के लिए समाहरणालय के कमरा नंबर 12 में नोमिनेशन किया जाएगा।
चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी निर्वाची पदाधिकारी रहेंगे। वार्ड संख्या 1 से 5 के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी निरसा श्री इनदर कुमार ओहदार, वार्ड संख्या 6 से 10 के लिए अंचल अधिकारी एगारकुंड श्री कृष्ण मुरारी मरांडी, वार्ड 11 से 15 के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी एगारकुंड श्रीमती मधु कुमारी, वार्ड संख्या 16 से 21 के लिए अंचल अधिकारी निरसा विक्रम आनंद निर्वाची पदाधिकारी रहेंगे।
चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए समाहरणालय के फर्स्ट फ्लोर में कमरा नंबर 07, वार्ड संख्या 1 से 5 के लिए ग्राउंड फ्लोर का कमरा नंबर 01, वार्ड संख्या 6 से 10 के ग्राउंड फ्लोर के कमरा नंबर 02, वार्ड 11 से 15 के लिए फर्स्ट फ्लोर पर कमरा नंबर 08 तथा वार्ड संख्या 16 से 21 के लिए ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 04 नोमिनेशन के लिए चिह्नित किया गया है।
मतदाताओं की संख्या पर प्रकाश डालते हुए उप विकास आयुक्त ने बताया कि धनबाद नगर निगम में 471279 पुरुष मतदाता है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 426624 एवं 33 थर्ड जेंडर मतदाताओं सहित 897936 मतदाता है। चिरकुंडा नगर परिषद में 18639 पुरुष तथा 18367 महिला सहित 37006 मतदाता है।
धनबाद नगर निगम में 471 भवन में 974 मतदान केंद्र तथा चिरकुंडा नगर परिषद में 32 भवन में 42 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। धनबाद नगर निगम में 77 भवन में 158 सामान्य, 324 भवन में 647 संवेदनशील तथा 70 भवन में 169 बूथ अतिसंवेदनशील चिह्नित हैं। जबकि चिरकुंडा नगर परिषद में 31 भवन में 40 सामान्य तथा एक भवन में 2 संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित हैं।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसका उल्लंघन होने पर संबंधित के विरुद्ध निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि इस बार के चुनाव में नोटा का कोई विकल्प नहीं रहेगा।
पत्रकार वार्ता में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया की चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही आश्वस्त किया कि स्ट्रांग रूम से लेकर मतदान केंद्र तक कड़ी सुरक्षा रहेगी।
पत्रकार वार्ता में उप विकास आयुक्त सन्नी राज, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी उपस्थित थे।



