


नगर निकाय चुनाव न कराकर लोकतंत्र की खुली हत्या कर रही हेमंत सरकार : सुनील सोरेन

दुमका में भाजपा का धरना-प्रदर्शन
डीजे न्यूज,
दुमका : झारखंड में लोकतंत्र को लगातार कमजोर किए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को पुराना समाहरणालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष गौरवकांत की नेतृत्व में आयोजित इस धरना-प्रदर्शन में पूर्व सांसद सुनील सोरेन और कार्यक्रम प्रभारी निवास मंडल शामिल हुए।
सुनील सोरेन ने कहा कि राज्य में नगर निकाय चुनाव न कराकर हेमंत सोरेन सरकार लोकतंत्र की खुली हत्या कर रही है। जनप्रतिनिधियों के अभाव में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतें पूरी तरह प्रशासकों के भरोसे चल रही हैं, जिससे आम जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए त्रस्त है और भ्रष्टाचार बेलगाम हो चुका है।
निवास मंडल ने कहा कि वर्ष 2018 में रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर और ईवीएम से पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए गए थे, लेकिन वर्तमान सरकार अपनी संभावित हार के डर से चुनाव से भाग रही है। उन्होंने दुमका के वरिष्ठ पत्रकार मृत्युंजय पांडेय जी के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की और पुलिस कप्तान से सख्त कार्रवाई की मांग की।
जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि ट्रिपल टेस्ट के नाम पर दो वर्षों तक चुनाव टालने के बाद अब नियमावली में छेड़छाड़ कर चुनाव को अदलीय आधार पर और बैलेट पेपर से कराने की साजिश रची जा रही है। नगर निकाय चुनाव नहीं होने के कारण राज्य को केंद्र सरकार से मिलने वाले करोड़ों रुपये के विकास अनुदान से भी वंचित होना पड़ रहा है।
धरना-प्रदर्शन के उपरांत भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने नगर परिषद प्रशासक के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए नगर निकाय चुनाव अविलंब कराने, चुनाव दलीय आधार पर संपन्न कराने और मतदान ईवीएम के माध्यम से सुनिश्चित करने की मांग की।



