


नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने की मांग को लेकर बीजेपी देगी धरना

डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड में नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी आंदोलन तेज करने जा रही है। इसी कड़ी में भाजपा 5 जनवरी को जामताड़ा नगर पंचायत और 7 जनवरी को मिहिजाम नगर परिषद में धरना देगी।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने बताया कि पार्टी चाहती है कि झारखंड सरकार नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराए और मतदान बैलेट पेपर के बजाय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से कराया जाए। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी चुनाव राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह पर दलीय आधार पर होने चाहिए।
सुमित शरण ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार “हार के डर” से दलीय आधार पर चुनाव नहीं कराना चाहती। उन्होंने कहा कि भाजपा इसके विरोध में सड़क से सदन और जरूरत पड़ी तो अदालत तक जाएगी।
भाजपा का कहना है कि दलीय आधार पर चुनाव होने से जनता को विकास और विचारधारा के आधार पर सही प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलता है, जबकि निर्दलीय चुनाव में “पैसे का खेल” हावी हो जाता है और ईमानदार उम्मीदवारों के लिए चुनाव लड़ना मुश्किल हो जाता है।
धरना कार्यक्रम के लिए जामताड़ा नगर पंचायत में मोहन शर्मा और कमलेश मंडल को प्रभारी बनाया गया है, जबकि मिहिजाम नगर परिषद में सुरेश राय और परिचय मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि सभी प्रभारी तैयारियों में जुट गए हैं।



