

नगर निगम में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद नगर निगम की ओर से बुधवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के प्रथम दिन बरटांड बस स्टैंड स्थित डीआइएमएसडब्लूएल वर्कशॉप, कम्पेक्टर स्टेशन तथा रणधीर वर्मा चौक में विशेष सफाई अभियान एवं पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता एवं जन-जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए क ई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमुख स्थलों का सौंदर्यीकरण एवं कायाकल्प, प्रमुख चौकों, बाज़ारों, सड़कों, पुलों एवं जलस्रोतों की विशेष सफाई, सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, एक दिन एक घंटा विशेष श्रमदान कार्यक्रम, स्वच्छता रैली, रंगोली प्रतियोगिता एवं वॉल पेंटिंग, सफाई मित्र सम्मान समारोह शामिल है। आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। निगम द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा निर्धारित मापदंडों पर उत्कृष्ट निष्पादन करने वाले पूजा पंडालों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
