



नगर निगम कर्मियों में आक्रोश, दिसंबर में होगी हड़ताल

डीजे न्यूज, रांची: रांची नगर निगम सफाई कर्मियों की लंबित समस्याओं तथा 24–25 सितम्बर को हुई त्रिपक्षीय वार्ता के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए रविवार को धुर्वा स्थित सीटू कार्यालय में बैठक हुई। बैठक को झारखंड नगर निकाय मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रतीक मिश्रा, महेंद्र कुमार तथा सुजीत लकड़ा ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि सितंबर माह में हुई वार्ता के दौरान 8 दिन के अवकाश एवं मातृत्व अवकाश, कार्य से निकाले गए कर्मियों की बहाली हेतु बनी समिति पर आदेश जारी करने, मृतक कर्मियों के आश्रितों को नियुक्ति , पहली अप्रैल 2025 से लागू वेतन वृद्धि का एरियर एकमुश्त भुगतान, धनबाद की तर्ज पर बोनस भुगतान, सभी कर्मियों को पहचान पत्र एवं ईएसआई कार्ड, धुलाई भत्ता की राशि, ए टू जेड कंपनी के कर्मियों का बकाया वेतन भुगतान करने पर सहमति बनी थी।
इनमें से अधिकांश बिंदुओं पर नगर निगम प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे कर्मियों में गहरा रोष है।
वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि सफाईकर्मियों के धैर्य की अब और परीक्षा नहीं ली जाएगी। यदि 27 नवम्बर तक सभी सहमत बिंदुओं पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है, तो यूनियन दिसंबर के प्रथम सप्ताह में रांची नगर निगम का घेराव करेगी। साथ ही दिसंबर के दूसरे सप्ताह में हड़ताल का आह्वान किया जाएगा, जिसकी तैयारी यूनियन स्तर पर प्रारम्भ कर दी गई है।



