



नगर निगम की खबरें: सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध निगम की कार्रवाई

डीजे न्यूज, धनबाद: नगर आयुक्त रविराज शर्मा के निर्देश पर धनबाद नगर निगम क्षेत्र के सभी अंचलों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाना और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के कड़े अनुपालन को सुनिश्चित करना रहा
सभी अंचलों में छापेमारी
कतरास, छाताताड़, धनबाद, झरिया एवं सिंदरी अंचल में गठित टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, हाटों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में निरीक्षण एवं छापेमारी की गई।
दुकानों और गोदामों में रखी सिंगल यूज़ प्लास्टिक सामग्री की जांच कर प्रतिबंधित प्लास्टिक मिलने पर मौके पर कार्रवाई की गई ।
शनिवार को चलाए गए विशेष अभियान के क्रम में कुल 31 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री जब्त की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों एवं विक्रेताओं पर कुल 9600 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया तथा भविष्य में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई ।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं निर्धारित मोटाई से कम प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग, भंडारण एवं बिक्री नियमों के विरुद्ध है। शहर को स्वच्छ एवं पर्यावरण–अनुकूल बनाए रखने के लिए ऐसे विशेष निरीक्षण अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे
नगर आयुक्त द्वारा धनबाद के नागरिकों, दुकानदारों और फुटपाथ विक्रेताओं से अपील की है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग तुरंत बंद करें और कपड़े तथा कागज जैसे पर्यावरण-अनुकूल विकल्प अपनाएँ। उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं हरित धनबाद के निर्माण के लिए नागरिकों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।
——————————
प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनजर निगम ने शुरू की तैयारी
धनबाद: नगर आयुक्त रविराज शर्मा की अध्यक्षता में डीआईएमएसडब्ल्यू के कर्मियों द्वारा 22 दिसंबर को प्रस्तावित हड़ताल के आलोक में बैठक आहूत की गई । उक्त बैठक में सभी सहायक नगर आयुक्त, सभी संबंधित नगर प्रबंधक उपस्थित हुए। बैठक में हड़ताल होने की स्थिति में डोर टू डोर एवं कचरा उठाव की व्यवस्थ की वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु कई आवश्यक निर्णय लिए गए ताकि जन सामान्य को किसी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सभी पांचो अंचलों में साफ सफाई की व्यवस्था बैठक के दौरान सुनिश्चित की गई।
