

नगर आयुक्त से मिली विधायक रागिनी,
सफाई कर्मियों के वेतन, पानी, सड़क, स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने का दिया निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद:
झरिया विधायक सह जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह झरिया क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त रवि राज शर्मा से मिली। विधायक ने समस्याओं के निदान को लेकर वार्ता की और जल्द ही समाधान की दिशा में कदम उठाने को कहा। विधायक ने कहा कि घर – घर कचड़ा उठाने वाले रेमकी कंपनी के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। साथ ही अधिकारियों द्वारा उनसे अभद्र रूप से बात भी की जा रही है। झरिया में लगातार पानी की समस्या, सड़क और स्ट्रीट लाइट की समस्या से नगर आयुक्त को अवगत कराया। विधायक रागिनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सफाई कर्मी जो घर घर से कचड़ा उठते है, उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जाता है अधिकारी उनके साथ ठीक से पेश नहीं आते है। इसे लेकर नगर आयुक्त से बात हुई है। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया है। साथ ही झरिया में कई दिनों से पानी की सप्लाई सही ढंग से नहीं हो रही हैं। इस पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई, जर्जर सड़क और स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर भी बात हुई। वही भूलन बरारी में लग चुके तीन मोटरों को जल्द शुरू किए जाने का निर्देश दिया, जिससे लोगों को सहूलियत पहुंचे। दुर्गा पूजा से पूर्व सभी स्ट्रीट लाइट व सफाई कार्य पूरा किए जाने एवं बरसात के बाद करीब आठ करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य पूरा किए जाने की बात हुई जिसपर नगर आयुक्त से सकारात्मक जवाब दिया है। विधायक ने कहा कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं होता हैं तो आंदोलन पर भी उतरेंगे। नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि विधायक से सफाई कर्मी, पानी, सड़क और स्ट्रीट लाइट को लेकर बात हुई है, जो भी समस्या है उसका जल्द समाधान किया जायेगा।
विधायक के साथ संतोष सिंह, के डी पांडेय, संजय यादव, छोटू सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी एवं मजदूर भाई मौजूद रहे।
