

नगर आयुक्त से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
डीजे न्यूज, धनबाद: कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह के निर्देश पर उनका प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नगर आयुक्त रविराज शर्मा से मिला। अंतर राज्यीय बस टर्मिनल धनबाद से 20-22 किलोमीटर दूर स्थानांतरित करने के निर्णय पर आपत्ति दर्ज कराते हुए डीसी एवं राज्य परिवहन विभाग के सचिव के नाम मांगपत्र नगर आयुक्त को सौंपा। पत्र में कहा गया है कि वर्तमान बस टर्मिनल को शहर से 20–22 किलोमीटर दूर स्थानांतरित करने का निर्णय न तो व्यवहारिक है और न ही जनहित में। बरटांड़ बस अड्डा धनबाद जंक्शन से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी में अवस्थित है, जहां से अंतर राज्यीय बसों का संचालन होता आ रहा है। इसे जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था। यहां से एनएच भी मांत्र 2 किलोमीटर की दूरी पर ही है। प्रतिनिधिमंडल में सतपाल सिंह ब्रोका, अरुण कुमार रवानी, कमल पासवान, रतन यादव, वीरेंद्र शर्मा, शहराज असांरी, महेंद्र आदि थे ।
