नगर आयुक्त ने किया जलाशयों का निरीक्षण, दीपावली व छठ के पहले व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश

Advertisements

नगर आयुक्त ने किया जलाशयों का निरीक्षण,

दीपावली व छठ के पहले व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद: आगामी छठ एवं दीपावली पर्व को लेकर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने  स्वच्छता एवं विशेष रूप से जलाशयों की सफाई को अत्यंत गंभीरता से लिया है। इस क्रम में सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक के पश्चात मंगलवार को नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता, सहायक नगर आयुक्त एवं निगम अभियंताओं के साथ लोको टैंक तालाब का निरीक्षण किया।
यह तालाब अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत पुनरुद्धाराधीन है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने तालाब की संपूर्ण सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि यह छठ पूजा हेतु पूर्णतः उपयुक्त बनाया जा सके। उन्होंने मुख्य अभियंता एवं कार्यकारी एजेंसी को कार्य की प्रगति बनाए रखने तथा स्थल पर सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने तालाब के आस-पास ठोस अपशिष्ट के अनुचित निस्तारण पर असंतोष व्यक्त किया तथा तत्काल गाद की सफाई एवं मार्ग को समतल कर आवागमन योग्य बनाने के आदेश दिए।
इसके पश्चात नगर आयुक्त एवं नगर निगम अधिकारियों का दल बरमासिया तालाब पहुँचा। लगभग आधे घंटे तक मुआयना करने के बाद नगर आयुक्त ने नागरिकों से संवाद किया तथा उनकी समस्याएँ सुनीं। निगम द्वारा इस क्षेत्र में एक नए नाले परियोजना का क्रियान्वयन प्रारंभ किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि तालाब के ओवरफ्लो ड्रेन पर कुछ अतिक्रमण हुआ है, जिस पर नगर आयुक्त ने तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि तालाब की वाक वे  के शेष पेवमेंट कार्य को पूजा से पूर्व पूर्ण किया जाए तथा जल में उत्पन्न शैवाल को समय रहते नियंत्रित किया जाए।
निरीक्षण श्रृंखला के अंतर्गत नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता एवं निगम की टीम को राजा तालाब, झरिया में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण करने का निर्देश दिया। टीम ने स्थल पर पहुँचकर कार्य प्रगति की समीक्षा की। नगर आयुक्त ने ठेकेदार को कार्य की गति बढ़ाने, घाटों के ग्रेडिंग कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा करने तथा संपूर्ण क्षेत्र की स्वच्छता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने कहा कि राजा तालाब, झरिया क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण पहचान है और इसका पुनरुद्धार इस जलाशय में नई सजीवता लाएगा। साथ ही, इसका विकास कोलफील्ड क्षेत्र के आकर्षण केंद्र के रूप में भी किया जा रहा है।
मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त ने यह बताया कि नगर निगम, धनबाद द्वारा सभी प्रमुख तालाबों और जलाशयों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा बैरिकेडिंग एवं सुगम पहुंच सुनिश्चित करने की कार्रवाई युद्धस्तर पर की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को छठ पर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top