
नगर आयुक्त ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
डीजे न्यूज, धनबाद:
प्रशासक सह नगर आयुक्त रविराज शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, दीनदयाल जन आजीविका योजना शहरी, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, स्वनिधि से समृद्धि योजना की समीक्षा बैठक हुई। नगर आयुक्त ने धनबाद नगर निगम अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह का उनके व्यवसाय के आधार पर अलग-अलग श्रेणी में विभाजित करते हुए सूची तैयार करने का निर्देश दिया। ताकि उनकी व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए कार्यशैली तैयार की जा सके। वित्तीय वर्ष 2025 – 26 में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना में विभाग के द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप जॉब कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। स्वानिधि से समृद्धि योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त, पथ विक्रेता एवं उनके परिवारों का सोशल इकनोमिक प्रोफाइल तैयार करते हुए उन्हें आठ कल्याणकारी योजनाओं ( वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा, मातृ-वंदन, सुरक्षा बीमा, जन-धन, जीवन-ज्योति बीमा और श्रम-योगी मानधन योजना) का शत प्रतिशत योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया ।