Advertisements


नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति ने किया भोग वितरण
डीजे न्यूज, धनबाद: नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति श्याम नगर भूली के द्वारा सप्तमी के अवसर पर भोग वितरण किया गया। भूली ए ब्लॉक पूजा पंडाल के जाने के कर्म में जितने भी श्रद्धालु श्याम नगर भूली होते हुए जाते हैं उनके बीच भोग का वितरण किया जाता है।नीलकमल खवास, समिति के अध्यक्ष राकेश कांति विश्वास, संयोजक राजेंद्र प्रसाद साहू, सचिव दिलबाग सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्णिमा विश्वास, इंदु देवी, अमन कुमार, सोनू कुमार, प्रदीप बाउरी, गौरव मुखर्जी, रमेश यादव और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
