





नेताजी स्पोर्टिंग ने धनबाद डायमंड को हराया

डीजे न्यूज,धनबाद : नेताजी स्पोर्टिंग वेटरन क्रिकेट टीम ने प्रभात स्टेडियम मुगमा में खेले गए एक मैच में धनबाद डायमंड , धनबाद को तीन विकेट से हरा दिया ।
इस मैच में धनबाद डायमंड की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित फीस ओवर में आठ विकेट पर 109 रन बनाए। राहुल ने 11, सौमिक बनर्जी ने 12, कंचन सिंह ने 11 , संदीप बनर्जी 16 , मनमोहन शर्मा ने 19 एवं धर्मेंद्र सिंह ने 11 रन बनाए । नेताजी टीम की ओर से आनंदी चौहान ने तीन तथा धर्मेंद्र एवं अमित ने दो-दो विकेट लिए । जवाब में नेताजी स्पोर्टिंग की वेटरन टीम ने 18.2 ओवर में सात विकेट पर 110 रन बनाकर बनाकर मैच जीत लिया ।

अमित अग्रवाल ने 26, सरमत खान ने 19 एवं धर्मेंद्र सिंह ने 18 रन बनाए। धनबाद डायमंड की ओर से अशीत सहाय ने चार ओवर में 23 रन देकर दो तथा अशोक पाल, संजय शर्मा एवं उमेश यादव ने एक विकेट लिए । आनंदी चौहान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । उसे यह पुरस्कार धनबाद टीम के कप्तान अशीत सहाय ने प्रदान किया। इसके अलावा आयोजन समिति की ओर से धनबाद डायमंड के सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया।
