नेताजी आई हॉस्पिटल के मरीजों के बीच सामग्री वितरित 

Advertisements

नेताजी आई हॉस्पिटल के मरीजों के बीच सामग्री वितरित

डीजे न्यूज, धनबाद:

धनबाद के समाजसेवियों ने श्री श्री विजय कृष्ण आश्रम रिलीफ सोसाइटी के अधीन नेताजी आई हॉस्पिटल रामचंद्रपुर, पुरुलिया में मरीजों के बीच सामग्री का वितरण किया। दानदाताओं के सहयोग से दो पीस बड़ा कैसरोल,  लाओपाला एक टी सेट , डिनर सेट दो (सेलों), 100 पीस स्टील पानी ग्लास, 20 पीस हाई स्टैंडर्ड स्टील ग्लास, 100 पीस चाय का ग्लास, 20 पीस स्टील पानी का जग, अरवा चावल  11.470 केजी, उसना चावल 12.500 केजी, मसूर डाल 6.300 केजी, अरहर डाल 10.700 केजी, 12 पीस शीशा ग्लास, हैंड वास 500 ML 6 पीस और फिनाइल 5 लीटर का 2 जार उपलब्ध कराया गया है। दानदाताओं में अजय कुमार चौधरी, अमित कुमार, आशीष कुमार कुंडू, बापी पाल, अरुण कुमार शर्मा, राजेश कुमार प्रसाद, नीरज प्रकाश, बिमलेश कुमार सिंह, महेंद्र अग्रवाल, शंकर दयाल सिंह शामिल हैं।

मौके पर हिमाद्री शेखर चक्रवर्ती, हिमाद्री शेखर सामंत, वासुदेव बनर्जी, तारा चांद बनर्जी, राबिन चटर्जी, अजय कुमार चौधरी, अमित कुमार, नयन विश्वास, आशीष कुमार कुंडू नील कमल खवास थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top