

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल ने किया कतरास के भू धंसान स्थल का दौरा, घटना के लिए बीसीसीएल को जिम्मेवार ठहराया, बाबूलाल ने कहा जानमाल की रक्षा करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी, राज्य सरकार के इशारे पर हो रहा कोयला चोरी
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): लोगों की जानमाल की हिफाजत करने की जिम्मेवारी राज्य सरकार की है। डीजीएम एस का काम सुरक्षा व नियमों के तहत कार्य कराने की है। यह बातें नेता प्रतिपक्ष सह राजधनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहीं। नेता प्रतिपक्ष सोमवार को रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर कुम्हारपट्टी व मुंडा धौड़ा में हुई भू धंसान स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से मुखातिब नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल ने कहा कि बीसीसीएल की लापरवाही तथा राज्य सरकार के द्वारा कोयला चोरी कराने की वजह से घटना हुई है। सीआईएसएफ की टीम भी लाचार है। राज्य सरकार चाह ले तो अवैध उत्खनन पर रोक लगा सकती है। उन्होंने कहा कि खान सुरक्षा महानिदेशालय के नियमों का उल्लंघन कर उत्पादन कार्य करने वाली बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ अवश्य कार्रवाई हो। इसके बारे में महानिदेशालय के अधिकारियों के साथ बात करेंगे। भू धंसान प्रभावित लोगों के विस्थापन के मुद्दे पर कहा कि बीसीसीएल और जिला प्रशासन चाहे तो ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर बसाया जा सकता है। बाबूलाल ने कहा कि धनबाद कोयलांचल में आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे।
बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि घटना छोटी नही है। अवैध उत्खनन कार्य तो राज्य सरकार करवा रही है। हमलोग कई बार विधानसभा मे सवाल भी उठाये लेकिन ये सरकार कुछ करती ही नही। पीड़ित परिवार के साथ भाजपा म है और हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं। मौके पर भाजपा के धनबाद जिला महानगर अध्यक्ष श्रवण राय , जिला महामंत्री मानस प्रसून , प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, महेश पासवान, सूर्य देव मिश्रा, भरत शर्मा, प्रिंस शर्मा, मुकेश झा, बबलू बनर्जी , मनोज गुप्ता , पंकज गुप्ता ,कंचन चौरसिया, विनय पासवान , पिंटू दे, अभय सिंह, काजल सिंह, उषा पटवा, दिनेश उपाध्याय, पप्पू सिंह, बबलू मिश्रा आदि थे।
