नीति आयोग के प्रदर्शन मानक में गिरिडीह ने लहराया परचम

Advertisements

नीति आयोग के प्रदर्शन मानक में गिरिडीह ने लहराया परचम

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला 3 करोड़ रुपये का पुरस्कार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला ने अपनी बेहतरीन कार्यशैली और जनभागीदारी के दम पर एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना ली है। नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत वित्तीय समावेशन और कौशल विकास में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गिरिडीह जिला को 3 करोड़ रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया है।

जनकल्याणकारी योजनाओं को मिलेगा नया आयाम : उपायुक्त
इस उपलब्धि पर गिरिडीह उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि यह पुरस्कार जिला प्रशासन की मेहनत, जनसहयोग और सकारात्मक सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार की राशि का उपयोग जनकल्याणकारी योजनाओं को गति देने और जिले के नागरिकों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने में किया जाएगा।

उपायुक्त ने आगे कहा,”यह गिरिडीह जिले के लिए गर्व का विषय है। इस पुरस्कार से जिले को राज्य और देश में एक नई पहचान मिली है। जिला प्रशासन भविष्य में भी विकास कार्यों को और प्रभावी तरीके से संचालित करेगा।”
नीति आयोग आकांक्षी जिला कार्यक्रम की भूमिका
गौरतलब है कि नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत देशभर के जिलों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, बुनियादी ढांचा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति की निगरानी की जाती है। इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों को प्रोत्साहन स्वरूप अतिरिक्त संसाधन (पुरस्कार राशि) प्रदान किए जाते हैं, ताकि विकास कार्यों को सुदृढ़ और प्रभावी बनाया जा सके।
वित्तीय समावेशन और कौशल विकास में शानदार प्रदर्शन
दिसंबर 2023 में गिरिडीह जिला ने वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिसके आधार पर नीति आयोग ने जिले को यह पुरस्कार दिया। इस उपलब्धि से न सिर्फ गिरिडीह जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, बल्कि इससे जिले में चल रही विकास परियोजनाओं को भी नई ऊर्जा मिलेगी।
जनभागीदारी से मिली कामयाबी
इस सफलता के पीछे जिला प्रशासन की लगन और आमजन की सहभागिता को अहम माना जा रहा है। प्रशासन ने वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के तहत कई योजनाएं चलाईं, जिनमें आम जनता ने सक्रिय भूमिका निभाई। इसी सामूहिक प्रयास के चलते गिरिडीह जिले को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
यह पुरस्कार गिरिडीह के लिए एक उत्साहजनक उपलब्धि है और इससे जिले में विकास योजनाओं को और तेजी से आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top