
नीति आयोग के चार प्रमुख संकेतकों शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और आधारभूत संरचना में गिरिडीह ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन : रामनिवास यादव
वोकल फॉर लोकल पहल के तहत साप्ताहिक आकांक्षा हाट का उपायुक्त ने किया शुभारंभ
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर फ्रंटलाइन वर्कर्स सम्मानित
डीजे न्यूज, गिरिडीह : नगर भवन गिरिडीह में मंगलवार को नीति आयोग के वोकल फॉर लोकल इनिसिएटिव के तहत स्थानीय उत्पादों की पहचान और ब्रांडिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साप्ताहिक आकांक्षा हाट कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर उपायुक्त रामनिवास यादव, उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह सहित जनप्रतिनिधियों एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।
इस हाट का आयोजन चार अगस्त तक नगर भवन में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना, स्वरोजगार को बढ़ावा देना, और आमजन को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि गिरिडीह जिले ने नीति आयोग द्वारा तय किए गए चार प्रमुख संकेतकों शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और आधारभूत संरचना में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह उपलब्धि सभी हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स की टीम भावना, दूरदर्शिता और कड़ी मेहनत का परिणाम है।
उन्होंने कहा, “हमारा फोकस बच्चों और महिलाओं के सशक्तिकरण पर रहा है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शिक्षा और स्वास्थ्य की पहुँच हो।” उन्होंने सभी कर्मियों को “चैंपियन ऑफ चेंज” कहकर सम्मानित किया और कहा कि इस उपलब्धि में सभी की साझा भूमिका रही है।
शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष बल
उपायुक्त ने आगे कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य, किसी भी सशक्त समाज की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा, “बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। स्कूलों की आधारभूत संरचना में सुधार पर लगातार काम किया जा रहा है।”
उन्होंने यह भी बताया कि पीएम आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना समेत सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुँचाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है।
उप विकास आयुक्त ने किया महिला सशक्तिकरण का आह्वान
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करते हुए उप विकास आयुक्त श्रीमती स्मृता कुमारी ने कहा कि “पिछले वर्ष चलाए गए ‘सम्पूर्णता अभियान’ की सफलता के पीछे हर विभाग और कर्मी का समर्पण है। हमने नीति आयोग के चारों मानकों पर सैचुरेशन मोड में काम किया है और आज उसकी उपलब्धि को हम सब सेलिब्रेट कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि गिरिडीह का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानजनक है और आने वाले समय में इसे और ऊँचाइयों तक ले जाना है।
फ्रंटलाइन वर्कर्स को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान नीति आयोग के चारों मानकों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग: सिविल सर्जन समेत 5 हेल्थ वर्कर्स
समाज कल्याण विभाग: जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत 5 कर्मी
शिक्षा विभाग: जिला शिक्षा अधीक्षक समेत 5 सहायक शिक्षक
कृषि विभाग: प्रखंड कृषि पदाधिकारी समेत 5 कृषि मित्र, जिन्हें सॉइल हेल्थ कार्ड के लिए सम्मानित किया गया।
स्टॉल का निरीक्षण और फीडबैक वॉल
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए सूचना एवं सेवा आधारित स्टॉल्स का निरीक्षण किया, फीडबैक वॉल पर अपनी प्रतिक्रिया दी और ‘हुनर की छाप’ प्रदर्शनी में भाग लेकर स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा, सर जेसी बोस सीएम ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज ने किया।
मौके पर माननीय जनप्रतिनिधि, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, योजना एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम समेत कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।