

नीरज सिंह हत्याकांड : घटनास्थल स्टीलगेट से निकला कैंडल मार्च
रणधीर वर्मा चौक पर बोलीं झरिया की पूर्व विधायक-नीरज हत्याकांड में नहीं हुआ इंसाफ
डीजे न्यूज, धनबाद : झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह सोमवार को कोर्ट के फैसले के बाद अपने समर्थकों के साथ इंसाफ के लिए सरायढेला स्थित घटनास्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। साथ ही जिला परिषद से रणधीर वर्मा चौक तक कैंडल मार्च निकालकर इंसाफ के लिए गुहार लगाई। जानकारी देते हुए पूर्व विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि साढ़े आठ साल के संघर्ष के बाद भी उनके पति सह पूर्व मेयर नीरज सिंह की हत्या का इंसाफ नहीं हो सका है। आज भी हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। इंसाफ के लिए आगे भी लड़ते रहेंगे। जरूरत पड़ी तो उच्च न्यायालय एवं सर्वाच्य न्यायालय में जाएंगे। यह लड़ाई सिर्फ उनके पति की हत्या की नहीं है बल्कि समाज मे पिछड़े तबके लोगों की लड़ाई है जिन्हें इंसाफ अब तक नहीं मिला है। कैंडल मार्च में शामिल लोग घटनास्थल से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक पैदल ही कैंडल लिए पहुंचे। रणधीर वर्मा चौक पर पूर्णिमा ने संबोधित किया। इस दौरान लोगों के हाथ में मोमबत्ती के साथ नीरज सिंह की तस्वीर भी थी। बता दें कि नीरज सिंह हत्याकांड में अदालत का फैसला आ चुका है। अदालत ने मामले में साक्ष्य नहीं साबित कर पाने के कारण सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है। यह मुकदमा लगभग साढ़े आठ साल तक चला।
