नई पीढ़ी ने लिया संकल्प: बीएनएस डीएवी में बाल विवाह रोकथाम के लिए बच्चों ने ली शपथ 

Advertisements

नई पीढ़ी ने लिया संकल्प: बीएनएस डीएवी में बाल विवाह रोकथाम के लिए बच्चों ने ली शपथ 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में जिला प्रशासन द्वारा राज्यव्यापी बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत विद्यार्थियों को बाल विवाह के प्रति जागरूक करने और इससे दूर रहने की शपथ दिलाई गई। प्रातः सभा स्थल पर छात्रा रिया कुमारी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्रों को शपथ दिलाई।

विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि “बाल विवाह रोकने के लिए समाज के प्रत्येक नागरिक का जागरूक होना जरूरी है। तभी हम बाल विवाह मुक्त झारखंड की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। महर्षि दयानंद सरस्वती ने भी बाल विवाह उन्मूलन के लिए आंदोलन चलाया था, उससे हमें प्रेरणा लेकर इस संकल्प को मजबूत बनाना चाहिए।”

कार्यक्रम को सफल बनाने में निलीमा पाण्डेय, ए.के. मित्रा, मधुमिता राय चौधरी, बी.के. सिंह, एस.के. पटनायक, श्यामली घोष एवं टीम सीसीए का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top