

























































नए वर्ष पर जिलावासी खुशियों, सौहार्द और विकास का संकल्प लें : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिलावासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में खुशियां, बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता अधूरी योजनाओं को समय पर पूरा करना और सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करना है।
उपायुक्त ने अपील की कि नया वर्ष समाज में सुख, शांति, सौहार्द और एकता का संदेश लेकर आए। हर नागरिक अपने आसपास के परिवेश को बेहतर बनाने का संकल्प ले और विकास के कार्यों में सहयोग करे।
उन्होंने लोगों से परिवार और अपनों के साथ सादगी से नए साल का स्वागत करने, आपसी सद्भाव बनाए रखने और विधि-व्यवस्था संधारण में जिला प्रशासन को पूरा सहयोग देने की अपील की।



