



नावागढ़ में दो पक्षों में मारपीट, थाना में दी शिकायत

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):मधुबन थाना क्षेत्र के नावागढ़ चौक में जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में मारपीट हुई । इस दौरान दोनों पक्षों के महिला पुरुष ने एक दूसरे पर मारपीट करते हुए जमकर गाली-गलौज किया। सूचना पाकर मधुबन पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाबुझा कर मामला शांत करवाया। बाद में दोनों पक्ष थाना पंहुचकर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एक पक्ष के प्रकाश रवानी ने रोहित रवानी, सौरभ रवानी, प्रीतम रवानी, किशोर रवानी, रितेश रवानी, अभिजीत रवानी, महिपाल रवानी, संतोष रवानी के खिलाफ मारपीट कर होटल के गल्ला में रखे पन्द्रह हजार रुपये निकालने एवं जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वही दूसरे पक्ष सोनी देवी, भवानी देवी, सरस्वती देवी, रंजीत देवी आदि ने संयुक्त रूप से लिखित शिकायत दी है। शिकायत में दिलीप रवानी, अशोक रवानी, प्रेम रवानी व संतोष रवानी के खिलाफ हरवे हथियार से लैस होकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है। जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
