
नावाडीह में सीआरपीएफ ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को मुख्य धारा से जोड़ना : दलजीत सिंह भाटी
डीजे न्यूज, पीरटांड़,गिरिडीह : सीआरपीएफ 154 बटालियन द्वारा शनिवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बांध पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी उपस्थित रहे।
इस दौरान उग्रवाद प्रभावित नावाडीह, पाण्डेयडीह, बैकटपुर, बाघमरी और कुरवाटांड़ गांवों के दर्जनों ग्रामीणों के बीच खेलकूद सामग्री और दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं।
ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोग सामान्य नागरिक हैं, और उनके साथ सुरक्षा बलों का संबंध प्रगाढ़ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो लोग किसी कारणवश मुख्यधारा से भटक गए हैं, वे वापस लौट आएं। जिला प्रशासन और सीआरपीएफ हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर है।
खेल सामग्री और आवश्यक वस्तुओं का वितरण
कार्यक्रम में ग्रामीणों के बीच क्रिकेट बैट, फुटबॉल सेट, वॉलीबॉल सेट, सोलर लालटेन, कंबल, प्लास्टिक ड्रम, स्कूल बैग, कॉपियां और पेंसिल जैसी आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। इसके अलावा, गांव में एक मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जहां स्थानीय ग्रामीणों को मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई गईं।
सुरक्षा बलों और ग्रामीणों के बीच बढ़ेगा विश्वास
द्वितीय कमान अधिकारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल सुरक्षा बलों और ग्रामीणों के बीच आपसी विश्वास बढ़ता है, बल्कि इससे उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास की दिशा में भी सकारात्मक बदलाव आता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, बच्चे और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।