Advertisements




नौ दिन बीत जाने के बाद भी सुमित का नहीं चला पता

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : कार्तिक पूर्णिमा के दिन दामोदर नदी के तेलमोचो पुल के नीचे दोस्तों के नहाने के दौरान बाघमारा के भीमकनाली निवासी दिलीप राय के पुत्र सुमित कुमार राय का नौ दिन बीत जाने के बाद भी पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ टीम ने पानी में काफी खोजबीन किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब भी परिजन उम्मीद के सहारे तेलमोचो , भाटडीह घाट तक खोजबीन में लगे हुए हैं। परिजन तेलमोचो , भाटडीह घाट से धनबाद के तरफ से नदी के उपर जमीन पर खोजने में लगे हैं। सुमित के पिता दिलीप राय, मेघनाथ राय, समाजसेवी यमुना प्रसाद राय, संतोष राय, नीलकंठ राय, सुभाष सिंह, सूरज, प्रेम, राजेश, राहुल आदि दामोदर नदी के किनारे किनारे खोज रहे हैं ।
