Advertisements

नारला रोड स्टेशन पर धनबाद-आलप्पुषा-धनबाद एक्सप्रेस का ठहराव
डीजे न्यूज, हाजीपुर: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 13351/13352 धनबाद-आलप्पुषा-धनबाद एक्सप्रेस का पूर्व तटीय रेलवे के संबलपुर मंडल के नारला रोड स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय रेलवे ने लिया है ।
== 05 मार्च से गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-आलप्पुषा एक्सप्रेस 02.10 बजे नारला रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 02.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा 04 मार्च से गाड़ी संख्या 13352 आलप्पुषा-धनबाद एक्सप्रेस 18.15 बजे नारला रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 18.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।