
नाला के पीड़ित परिवार से मिले बाबूलाल, सहायता का दिया भरोसा
बारिश से घर गिरने की दर्दनाक घटना में दादी और पोते की हुई थी मौत
प्रत्येक पंचायत में सर्वेक्षण कराकर ऐसे घरों को चिन्हित किया जाए जो जर्जर स्थिति में हैं और कभी भी गिर सकते हैं।
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कास्ता पंचायत के कालीपत्थर गांव में मूसलाधार बारिश से एक घर गिरने से उसमें दबकर दादी और पोते की मौत पिछले दिनों हुई थी। इस घटना में पीड़ित परिवार से मिलने बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
कालीपत्थर गांव निवासी शिवधन हेम्ब्रम के परिवार पर बारिश कहर बनकर टूटी थी। भारी बारिश के कारण उनका घर ढह गया था जिसमें उनका ढाई वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी पीतल किस्कू और माता मुकोदी हेमब्रम गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों की मदद से घायलों को नाला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए आसनसोल भेजा गया। इलाज के दौरान शिवधन हेमब्रम की मां मुकोदी हेमब्रम की भी मौत हो गई।
इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बुधवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। शिवधन हेमब्रम जैसे कार्यकर्ता के साथ हुई इस त्रासदी में भाजपा पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। पार्टी की ओर से उन्हें हरसंभव सहायता दी जाएगी। मरांडी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के बाद भी समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिसके चलते घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल ले जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण द्वारा उपायुक्त, एसडीओ, नाला डीएसपी सहित संबंधित अधिकारियों को सूचना देने के बाद ही नाला सीओ और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। वहां मौजूद सीओ से बातचीत कर मरांडी ने पीड़ित परिवार को यथासंभव मुआवजा देने की मांग की, जिसे सीओ ने गंभीरता से लिया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
बाबूलाल मरांडी ने प्रशासन से यह भी मांग की कि जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रत्येक पंचायत में सर्वेक्षण कराया जाए ताकि ऐसे घरों को चिन्हित किया जा सके जो जर्जर स्थिति में हैं और कभी भी गिर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर भेजना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
इस मौके पर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और पीड़ित परिवार को हर तरह की सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।