Advertisements

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन
डीजे न्यूज, धनबाद:
विजयवाड़ा मंडल के विजयवाड़ा – गूडूर गूडूर रेल खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर 27 जुलाई एवं 28 जुलाई को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13351 धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। उक्त तिथि को यह गाड़ी कृष्णा कनाल –नई गुंटूर –तेनाली स्टेशन के रास्ते अलेप्पी को जाएगी।