


मवेशी लदे तीन वाहन जब्त, दो गिरफ्तार
डीजे न्यूज, डुमरी: डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी-गिरिडीह मार्ग पर जामतारा बेरियर के पास
पुलिस ने 26 पशुओं से लदे तीन वाहनों को पकड़। पुलिस ने मौके से दो लोगों को पकड़कर थाना ले आई है। वाहन जांच के क्रम में डुमरी पुलिस पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है। गौवंशीय लदे तीनों वाहन सुईयाडीह की ओर से डुमरी की ओर आ रहे थे। पुलिस द्वारा वाहन को रोकने का इशारा करने पर चालक ने मौके से वाहन को भागने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। कागजात की मांग करने पर चालक प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने पशुओं को गौशाला के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस वाहनों के स्वामी और मवेशी तस्करों के बारे में पता लगा रही है
।
एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि अपने आसपास संदिग्ध गतिविधियों या अवैध पशुओं के परिवहन की सूचना तुरंत थाना को दें। पुलिस ऐसे धंधों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। इधर बेरियर के पास मवेशी लदे वाहनों के पकड़े जाने की खबर लगते ही स्थानीय सनातनियों की भीड़ वहां जमा हो गई।
जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार महतो, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जायसवाल, टींकू, मिथुन, राजेश, कन्हैया, मुन्ना आदि उपस्थित थे।सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड के रास्ते ऐसे पिक-अप वाहनों से समय समय पर मवेशी लोड कर बंगाल भेजा जाता है। इसमें कुछ लोगों द्वारा वाहनों के लिए पासिंग का कार्य भी किया जाता है, जबकि निमियाघाट के एक पेट्रोल पंप के विपरीत में कार में
बैठ कुछ लोग ऐसे वाहनों से अहले सुबह तक वसूली भी करते हैं।
