


मवेशी चोरी करते दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर की पिटाई
वाहन के साथ आए थे मवेशी टपाने, पुलिस ने की वाहन जब्त
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के रोड हरलाडीह गांव में शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने मवेशी चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़ लिया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने दोनों को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों युवक एक चार पहिया वाहन से मवेशी चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। तभी ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने दोनों युवकों को पकड़ लिया और रस्सी से हाथ बांधकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं, ग्रामीणों ने चोरी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया। इधर गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पीरटांड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से दोनों युवकों को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने चार पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना के बाद से इलाके में ग्रामीणों में आक्रोश के साथ-साथ सतर्कता भी देखी जा रही है। लोगो का कहना है कि दोनों पर कड़ी से कड़ी करवाई होनी चाहिए। इसके बाद पुलिस ने भरोसा दिया है कि दोनों युगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
