





मुरैना में तांत्रिक विधि से मां मनसा की पूजा, भक्तिमय माहौल में गूंजे भजन-कीर्तन

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत पडरिया पंचायत के मुरैना गांव में बुधवार शाम मां मनसा मंदिर में तांत्रिक विधि से धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। पूजा में महिला-पुरुषों और बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूब गया। पूजा के बाद मां मनसा की प्रतिमा के समीप बकरे की बलि दी गई। स्थानीय तांत्रिकों ने मां मनसा की पिंडी और प्रतिमा के पास रातभर तंत्र साधना की। इस दौरान भजन-कीर्तन का भी आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीण देर रात तक शामिल रहे।
मंदिर के पुजारी रोहित रविदास ने बताया कि मुरैना में मनसा पूजा की परंपरा करीब 30 वर्षों से चली आ रही है। यह परंपरा गांव के ही ईश्वर रविदास, तूफानी सिंह और केदार रविदास ने शुरू की थी। बाद में गांव में मां मनसा का मंदिर बनाया गया, जहां अब हर साल धूमधाम से पूजा होती है। कार्यक्रम में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने भी पहुंचकर मां मनसा की पूजा-अर्चना की और क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी झारखंडी रविदास व उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य नारायण पांडेय, लक्ष्मण दास, संसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, प्रखंड अध्यक्ष राजदेव साव, मनोज चन्द्रवंशी, राजेश यादव, मुकेश रविदास, उपेंद्र यादव, शंकर यादव, राजेंद्र राम, बासुदेव यादव, मनोज रविदास, पंकज रविदास, दामोदर रविदास, हीरालाल रविदास, सचिव दासों रविदास, शंकर रविदास, आर्जुन रविदास, जानकी रविदास समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।






































