
मुरैना आयुष्मान आरोग्य मंदिर का केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और साफ-सफाई को लेकर जताई संतुष्टि, स्वास्थ्य कर्मियों को दिए सुझाव
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित मुरैना आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बिरनी का निरीक्षण बुधवार को केंद्रीय जांच दल ने किया। दो सदस्यीय टीम डॉ. आसुतोष मिश्रा और डॉ. उत्तम कुमार ने आरोग्य मंदिर में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, व्यवस्थाओं और साफ-सफाई की बारीकी से जांच की।
ग्रामीणों को मिल रही समुचित स्वास्थ्य सेवा
निरीक्षण के बाद केंद्रीय टीम ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्रामीणों को निर्धारित मानकों के अनुरूप सेवा उपलब्ध करा रहा है। टीम ने विशेष रूप से प्रसव कक्ष और पूरे परिसर की साफ-सफाई की सराहना की।
चिकित्सा पदाधिकारियों को दिए सुझाव
केंद्रीय जांच दल ने चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचओ, एएनएम, सहिया दीदी, बीटीटी समेत सभी स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात की और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने हेतु टिप्स दिए। साथ ही, उन्होंने आरोग्य मंदिर में प्रसव की संख्या बढ़ाने और 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरा केंद्र
निरीक्षण टीम ने कहा कि मुरैना आयुष्मान आरोग्य मंदिर में राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक (NQAS) के अनुरूप बेहतर कार्य हो रहा है। कार्य प्रणाली, सेवा व्यवस्था और समर्पण देखकर टीम ने स्वास्थ्य विभाग की सराहना की।
टीम को किया गया सम्मानित
निरीक्षण के उपरांत स्वास्थ्यकर्मियों ने केंद्रीय जांच दल के सदस्यों को बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, डॉ. आशीष मोहन सिन्हा, डॉ. साकिब जमाल, सीएचओ ताकेश्वर अहीर, अणिमा लकड़ा, प्रीति कुमारी, दिलीप धकड़ा, कार्यक्रम पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद, एएनएम बीना कुमारी समेत सहिया दीदी और बीटीटी उपस्थित थीं।