Advertisements




मुराईडीह वर्कशाप में कर्मियों ने किया प्रदर्शन

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): लेबर कोड के विरोध में बीसीकेयू के बैनर तले मजदूरों ने मंगलवार को मुराईडीह वर्क शाप में प्रदर्शन किया। केंद्रीय सचिव जेके झा ने कहा कि इस कोड के लागू होने से पूरे देश के मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है। सरकार बड़े पूंजीपतियों के हाथ में कोयला उद्योग को देने का फैसला लिया है जो देश हित में नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव आशीष राय और संचालन दिलशाद अहमद ने किया।
