









मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के नाम पर किसानों से साइबर ठगी करने का प्रयास, टॉल फ्री नंबर 18001231136 पर सम्पर्क करने की अपील

डीजे न्यूज, धनबाद:
जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा ने सभी किसानों को मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के नाम पर भ्रामक जानकारी देने वाले और साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि कुछ कृषकों से शिकायत प्राप्त हो रही है कि उनके पास फोन आ रहे हैं जिसमें जिला प्रशासन/ जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर कृषि विभाग, झारखंड, रांची द्वारा उनका चयन मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना में किये जाने की बात की जा रही है। साथ ही कुछ निजी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पास बुक, भु – अभिलेखों को वॉट्सएप पर भेजने और कृषक अंशदान किसी तीसरे पक्ष के बैंक खाते में जमा करने को कहा जा रहा है।
यह पूर्णतः भ्रामक जानकारी है और साइबर फ्राड का मामला है।
योजना में लाभार्थियों का चयन भूमि संरक्षण कार्यालय, धनबाद द्वारा पंचायत, प्रखंड व जिला स्तरीय समितियों की अनुशंसा पर सघन जांच के बाद किया जाता है। व्यक्तिगत स्तर / यादृक्षिक (रेंडम) आधार पर लाभार्थियों का चयन नहीं किया जाता है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए भूमि संरक्षण कार्यालय, धनबाद, जिला कृषि कार्यालय, धनबाद या राज्य के किसान काल सेंटर 18001231136 पर सम्पर्क करें।
उन्होंने कहा बिना वास्तविक जानकारी के किसी को पैसे न भेजें। आप चयनित लाभार्थी हैं इसकी जानकारी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय कार्यालय से प्राप्त कर लें।













































