मुख्यमंत्री ने ई-रिक्शा चलाकर ‘श्राद्ध कर्म’ की तैयारियों का लिया जायजा

Advertisements

मुख्यमंत्री ने ई-रिक्शा चलाकर ‘श्राद्ध कर्म’ की तैयारियों का लिया जायजा

डीजे न्यूज, रामगढ़ : स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म की तैयारियों का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को जायजा लिया। उन्होंने स्वयं ई-रिक्शा चलाकर पूरे आयोजन स्थल का भ्रमण किया और हर पंडाल में जाकर व्यवस्थाओं की बारीकी से निगरानी की। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी थे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों के लिए सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग, टेंट, बैठने की व्यवस्था और शौचालय की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित की जाए, साथ ही यातायात व्यवस्था इस प्रकार बनाई जाए कि किसी को भी दुश्वारी न हो। इस अवसर पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और नेमरा गांव के लोग मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top